19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीटीवी छापा मामलाः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल, तो नायडू ने कहा-मालिकों को करना होगा जांच का सामना

नयी दिल्लीः एनडीटीवी के मालिकों के घर पर सीबीआर्इ के छापे का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर ही सवाल खड़े किये हैं, तो केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने एनडीटीवी के मालिकों को जांच का सामना करने की बात […]

नयी दिल्लीः एनडीटीवी के मालिकों के घर पर सीबीआर्इ के छापे का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर ही सवाल खड़े किये हैं, तो केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने एनडीटीवी के मालिकों को जांच का सामना करने की बात कही है. एनडीटीवी पर सीबीआई के छापों के लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व संपादक अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आज देश में हर तरफ भय का माहौल व्याप्त है. टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार के हवाले से हवाले से अंग्रेजी के अखबार ने ने उनका बयान छापा है. इस बयान में अरुण शौरी ने कहा है कि आज हर तरफ डर का माहौल है. दूसरी जगहों के मुकाबले दिल्ली में ये डर ज्यादा दिखाई देता है.

इस खबर को भी पढ़ियेः सीबीआर्इ ने NDTV लोन मामले में संजय दत्त से की पूछताछ, महज 10 महीने में ही कर दिया गया था कर्ज का भुगतान

एनडीटीवी प्रबंधन आैर प्रवर्तकों को देना होगा जवाबः मंत्री

वहीं दूसरी आेर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने एनडीटीवी पर सीबीआर्इ के छापे को खारिज करते हुए कहा है कि टीवी चैनल पर किसी प्रकार का छापा नहीं मारा गया है. चैनल के किसी कार्यालय या न्यूजरूम परिसर में सीबीआर्इ की टीम नहीं गयी है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया है कि सीबीआर्इ की आेर से तलाशी लिया जाना मीडिया की आजादी पर हमला है. नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम से अलग केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि एनडीटीवी के प्रबंधन आैर उसके प्रवर्तकों को जांच का सामना करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधन आैर उसके प्रवर्तकों को जांच रोकने आैर आरोप लगाने के बजाय उन्हें लोगों को जवाब देना होगा.

कानून से ऊपर नहीं है देश का कोर्इ मीडिया समूहः नायडू

चैनल के खिलाफ बदले की कार्रवाई के दावों को खारिज करते हुए नायडू ने कहा कि एनडीटीवी के प्रवर्तकों प्रणय और राधिका रॉय को कानून के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए, क्योंकि उनके कदमों पर सवाल खड़े हुए हैं, जिनका खुलासा होना जरूरी है.मंत्री ने चैनल की परेशानी जल्द खत्म नहीं होने की संभावना का संकेत देते हुए कहा कि उन खुलासों की जांच की जायेगी. नायडू ने कहा कि मीडिया समूह अपने को कानून से ऊपर नहीं मान सकता.उन्होंने कहा कि यह विशेषकर सच है कि अधिकतर मीडिया के स्वामित्व में ऐसे कॉरपोरेट और कंपनियां जुड़ी होती हैं, जिनके लिए मीडिया प्राथमिक कारोबार नहीं है. सीबीआई ने एक बयान में उच्चतम न्यायालय के 2016 के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा था कि एजेंसी को निजी बैंकोें से संबंधित भ्रष्टाचार की जांच करने का भी अधिकार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी ने एनडीटीवी के बहाने पर मीडिया पर दबाव बनाने की बात कही

केंद्रीय मंत्री की बात से इतर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि छापे बाकी मीडिया को ये संकेत देने के लिए मारे गये हैं कि आप हमारे साथ नहीं रहोगे, तो आपके साथ भी यही होगा. आज हर तरफ डर का माहौल है. दूसरी जगहों के मुकाबले दिल्ली में ये डर ज्यादा दिखाई देता है. मीडिया में आम धारणा है कि अरे ये तो बदला लेने वाली सरकार है, अरे तुम वह पीएम को जानते नहीं हो, तुम अमित शाह को जानते नहीं. ये सीबीआई को कंट्रोल करते हैं. ये डर और ज्यादा बढ़ेगा, क्योंकि सरकार के दावों और जनता की उम्मीदों के बीच का अंतर बढ़ रहा है. वह मीडिया को और ज्यादा दबाने और उसे मैनेज करने का काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें