नयी दिल्ली: भारत ने आज क्वालांलपुर में अपने दो अग्रणी निगरानी विमानों को तैनात किया. इन विमानों की तैनाती मलेशिया के लापता विमान की दक्षिण हिन्द महासागर क्षेत्र में चलाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय खोज अभियान के तहत की गयी है.
रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय वायुसेना के एक सी 130जे सुपर हक्यरूलिस विमान तथा नौसेना के लंबी दूरी तक समुद्री निगरानी करने वाले विमान पी 81 को क्वालालंपुर भेजा गया है ताकि वहां तलाश एवं बचाव अभियान में हिस्सा लिया जा सके.
इसमें कहा गया कि भारत ने तलाशी अभियान में अपना पूरा सहयोग देने के लिए मलेशियाई सरकार से प्रतिबद्धता जतायी है. भारतीय चालक दल के सदस्यों को मलेशियाई अधिकारियों ने उपयुक्त जानकारी दी.
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘एक बार खोज के क्षेत्रों का संकेत मिलने के बाद ये विमान कल से अभियान शुरु कर देंगे। एचक्यू इंटिगेट्रेड डिफेंस स्टाफ मलेशिया में भारतीय रक्षा अताशे से संपर्क बनाए हुए है तथा कुछ समय तक चलने वाले अभियान का समन्वय कर रहा है.’’ भारत अभी तक छह युद्धपोतों और पांच समुद्री निगरानी विमानों को लापता विमान के तलाशी अभियान में लगा चुका है. लापता विमान में 239 यात्री सवार थे.