29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने 108 लीटर शराब के साथ आठ पीने वाले को किया गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सहरसा उत्पाद विभाग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते सहरसा विधानसभा एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में रविवार को वाहन जांच एवं छापामारी कार्य किया गया. जिसमें नरियार,

प्रतिनिधि, सहरसा उत्पाद विभाग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते सहरसा विधानसभा एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में रविवार को वाहन जांच एवं छापामारी कार्य किया गया. जिसमें नरियार, रेलवे स्टेशन थाना सदर, सिमरी बख्तियारपुर एवं जिला बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें 108 लीटर अवैध शराब पकडा गया. साथ ही पीने वाले आठ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार छापामारी, वाहन जांच, पीने वालों की जांच की जा रही है. जो लगातार जारी रहेगा. …………………………………………………………………………………………….. दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत प्रतिनिधि, पतरघट कपसिया निवासी 62 वर्षीय विपीन कुमार सिंह का इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी. सोमवार को उनका शव घर पहुंचते ही परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा छा गया. स्व विपीन कुमार सिंह विगत 25 फरवरी को कमलजड़ी बस्ती से दूध लेकर अपने घर कपसिया घर लौट रहा थे. उसी दौरान कमलजड़ी मोड़ के समीप उनकी साइकिल में बाइक सवार द्वारा जबर्दस्त ठोकर मारने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया गया था. जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहां लगातार दो माह से इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हुई. वे गायत्री परिवार सहरसा के सक्रिय सदस्य थे. उनके असामयिक निधन पर संत सियाराम दास, कैलाश गुप्ता, जयशंकर सिंह, अरूण सिंह, डाॅ शिवजी सिंह, नवल किशोर सिंह, जीवछकांत सिंह, सुमेश्वर यादव, नारायण सिंह, सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, अजीत सिंह, पंसस आशा देवी, सरपंच टमाटर पासवान, उपसरपंच सत्यनारायण यादव सहित कई अन्य नें गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें