24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोसा : एक जैसे रैंक पर एक से अधिक दावेदार, तो सभी का होगा एडमिशन

-ब्रांच में सीटें बढ़ा कर होगा आवंटन

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड या जेइइ मेन-2025 मेरिट के तहत एक जैसे रैंक वाले दो या इससे अधिक दावेदार हुए, तो भी दाखिला सभी को

-ब्रांच में सीटें बढ़ा कर होगा आवंटन

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड या जेइइ मेन-2025 मेरिट के तहत एक जैसे रैंक वाले दो या इससे अधिक दावेदार हुए, तो भी दाखिला सभी को मिलेगा. यदि किसी ब्रांच में एक ही सीट बची हो और एक जैसे रैंक वाले दावेदारों की संख्या तीन हो, तो उनकी पसंदीदा ब्रांच में सीट देने के लिए अतिरिक्त सीट (सुपर न्यूमेररी सीट) जोड़ी जायेंगी. जेइइ मेन की मेरिट में एक जैसे रैंक वाले दो या इससे अधिक दावेदार हुए और उसी सीट पर एडमिशन की मांग करेंगे, तो एनआइटी, आइआइआइटी समेत 128 अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अतिरिक्त सीटें जोड़ी जायेंगी. अतिरिक्त सीट जोड़ने पर किसी भी आरक्षित वर्ग की सीट में कोई कटौती या छेड़छाड़ नहीं होगी. आरक्षित वर्ग के किसी विद्यार्थी को किसी तरह से सीट का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. गौरतलब है कि जेइइ मेन-2025 की मेरिट में कई स्टूडेंट्स को टाइ ब्रेक में एक जैसी रैंक मिली है. अतिरिक्त सीट के इस फार्मूले का लाभ इन सभी को मिलेगा. उन्हें भी मेरिट के आधार उस रैंक को आवंटित पसंदीदा ब्रांच में एडमिशन मिल जायेगा. उदाहरण के लिए, आइआइटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा में 40 सीटें हैं. जेइइ एडवांस्ड मेरिट में 55 छात्रों को टाइ-ब्रेक नियम के तहत एक जैसा रैंक मिला हो और सभी छात्र इसी ब्रांच में दाखिला लेना चाहेंगे, तो जोसा प्रबंधन 15 अतिरिक्त सीटें ईजाद कर उन्हें सीट आवंटित करेगा.

आइआइटी समेत 128 उच्च शिक्षण संस्थानों में जोड़ी गयीं सीटें

आइआइटी, आइआइएससी बेंगलुरु, एनआइटी, आइआइआइटी समेत 128 उच्च शिक्षण संस्थानों में बीटेक, बीइ, बीप्लान, बीआर्क पाठ्यक्रमों में ये अतिरिक्त सीटें जोड़ी जायेंगी. ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) काउंसेलिंग के बिजनेस रूल में इसका प्रावधान किया गया है. इससे एक जैसे रैंक वाले में से किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा. हालांकि, रैंक जेइइ एडवांस्ड व जेइइ मेन-2025 की मेरिट के तहत अलॉटमेंट में आना जरूरी है.

2,916 सीटें इस साल बढ़ीं उच्च शिक्षण संस्थानों में

वर्ष 2025 में 62,853 सीटें हैं, जबकि वर्ष 2024 में 59,937 सीटें थीं.

आइआइटी में 18,160 सीटें.

एनआइटी में 24,525 सीटें.

आइआइआइटी में 9,940 सीटें.

अन्य वित्तपोषित संस्थानों में 10,228 सीटें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel