KKR vs GT, IPL 2022: दो बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को गुजरात टाइटंस से आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी.
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात की टीम के 12 अंक हो गये और वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 67 रन बनाए. वहीं मोहम्मद शमी ने कोलकाता को शुरुआत में दो महत्वपूर्ण झटके दिये.
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है. आंद्रे रसल ने कोलकाता के लिए केवल एक ही ओवर फेंका और इसमें चार विकेट चटकाए. रसल की शानदार गेंदबाजी के कारण गुजरात आखिरी ओवर में केवल पांच रन ही और जोड़ पायी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 67 रन की पारी खेली.
18वें ओवर में टिम साउदी ने गुजरात टाइटंस को दो झटके दिए हैं. उन्होंने पहले सेट बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए राशिद खान को भी आउट कर दिया. राशिद खान बिना खाता खोले आउट हो गये, जबकि कप्तान पांड्या ने 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलने की संभावना है. जबकि स्कोर 160-170 के बीच बनने की उम्मीद की जा रही है. यहां पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलने की संभावना है. दोपहर में मैच होने की वजह से ओस की कोई भूमिका नहीं होगी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में अबतक कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 7 बार जीत दर्ज की है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार की जीत मिली है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें जब डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो उस समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान 39% आर्द्रता और 19 से 21 किमी / घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.