2023 में पंजाब में G20 की 2 बैठकें होंगी. पहली बैठक अमृतसर में 15-17 मार्च तक शिक्षा पर होगी और दूसरी बैठक जून में होगी. हमने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि पंजाब G20 बैठकों के लिए एक सफल मेजबान साबित होगा.
हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और अन्य कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की.
मेघालय सरकार ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले के खिलाफ राज्य के स्वामित्व वाली एक पर्यटन कंपनी पर 630 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का जानबूझकर, अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण दावा करने के लिए आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार सरकारों को कहा है कि समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. हम इसमें आगे बढ़ गए है, कमेटी बना दी गई है और काम काफी आगे बढ़ गया है. कुछ ही महीनों में ड्राफ्ट बना कर हम इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है. यह बहुत पुराना मसला है. दोनों राज्यों की जनता को धैर्य रखना होगा. राज्यों के बीच बहुत गहरा संबंध है. हमें कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए.
मध्य प्रदेश सरकार बैतूल मृतक तन्मय के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. 6 दिसंबर को बैतूल में एक बोरवेल में 8 वर्षीय तन्मय साहू गिर गया था, 85 घंटे के ऑपरेशन के बाद आज उसे बाहर निकाला गया. बच्चे की मृत्यु हो गई है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए