23.1 C
Ranchi
Advertisement

Parenting Tips: बच्चे ने पकड़ लिया शराब पीते हुए? किस तरह करें सिचुएशन को हैंडल

Parenting Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने बच्चे को शराब के बारे में और इसकी वजह से होने वाले नुकसानों के बारे में बता दें.

Parenting Tips: बच्चों में उत्सुकता या फिर क्यूरियोसिटी कूट-कूट कर भरी हुई होती है. ऐसे में वे जो भी चीजें अपने आस-पास देखते हैं उनके बारे में दिमाग में ही सोचने लगते हैं या फिर उठकर आपके पास आकर अपने सवालों का जवाब ढूंढने लगते हैं. यह भी एक मुख्य कारण है कि आपको हमेशा उनके आसपास सतर्क रहना पड़ता है या फिर किसी भी काम को उनके सामने करने से पहले काफी सतर्क रहना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि आप शराब पीकर घर आते हैं या फिर आपके बच्चे टीवी में ही किसी को शराब पीते हुए देख लेते हैं. जब ऐसा होता है तो उनके दिमाग में शराब को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगते हैं जिनके जवाब को लेकर वे काफी ज्यादा उत्सुक हो जाते हैं. आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप कभी इस हालात में फंसे तो इसे किस तरह से हैंडल कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, आज हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि किस तरह से शराब और उसके सेवन के बारे में अपने बच्चे को सिखा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

हमारा शरीर एक मंदिर है

अपने बच्चों को सबसे पहले अपने शरीर के बारे में बताएं. उसे बताएं कि हमारा जो शरीर है वह एक मंदिर है जिस वजह से हमें इसे साफ और शुद्ध रखना चाहिए. जैसे मंदिर में प्रसाद चढ़ाया जाता है ठीक उसे प्रकार हमारे शरीर को फल, दूध और हेल्दी चीजों की जरूरत पड़ती है. शराब एक बुरा जूस है जो इस मंदिर को तबाह करना चाहता है. जब आप अपने बच्चे से ऐसा कहते हैं तो उनके दिमाग में यह बात बैठ जाती है कि शराब सही चीज नहीं है और उन्हें इससे जितना हो सके दूर रहना चाहिए.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटों के लिए क्यों खास होती है उनकी मां? जानें कारण

कुछ चीजें सिर्फ बड़ों के लिए है

जिस तरह से एक कार या फिर गाडी सिर्फ बड़ों के लिए होती है ठीक उसी तरह से शराब भी सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही होती है. लेकिन, बड़ों को भी इसे काफी संभलकर पीना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब बड़े इसका सेवन ज्यादा कर लेते हैं तो वे कमजोर हो सकते हैं. कई बार शराब पीने की वजह से वे दुखी हो सकते हैं या फिर बेवजह की हरकतें भी कर सकते हैं.

दिमाग के साथ खेलता है शराब

जिस तरह से शरबत पीने में मीठी और रिफ्रेशिंग होती है ठीक उसी तरह से शराब पीने में कड़वी और दिमाग के साथ खेलने वाली चीज होती है. शराब के सेवन से आप थोड़ी देर के लिए खुश हो सकते हैं लेकिन असलियत में यह आपको थोड़ी देर के लिए भी खुश नहीं करता है. उन्हें बताएं कि कई बार आप शराब के सेवन से गुस्सैल हो जाते हैं तो कई बार आपका दुख और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जब आप अपने बच्चे से ऐसा कहते हैं तो उन्हें यह समझ में आ जाता है कि जीवन में शराब उनके किसी काम की नहीं है.

प्यार से बेहतर दवा और कोई नहीं

अपने बच्चे को यह जरूर सिखाएं कि अगर वे दुखी हैं या फिर गुस्से में हैं तो ऐसे में उन्हें बेहतर महसूस करने के लिए शराब की जरूरत नहीं है. अपने दोस्त को गले लगाने से या फिर उनसे थोड़ी देर बाद कर लेने से ही उनकी सभी मुसीबतें दूर हो सकती है. जब आप अपने बच्चे को यह बताएंगे तो उसे समझ में आ जाएगा कि दुनिया में दोस्ती या फिर रिश्ते से बड़ी कोई दवाई नहीं है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे में जरूर डालें ये अच्छी आदतें, देखने वालों की खुली की खुली रह जाएंगी आंखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel