7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Gandhi Jayanti 2021 Wishess: सत्य का तेल, अहिंसा की. . शेयर करें महात्मा गांधी के जन्मदिन की शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti 2021 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, and Status: गांधी जयंती हर वर्ष 2 अक्टूबर को भारत में मनाई जाती है. गांधी जी ने स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के खिलाफ अपने पूरे जीवन भर संघर्ष किया. आज उनकी जयंती पर आइये अपनों को इन संदेशों के जरिये दें इस गौरवशाली दिन की शुभकामना-

लाइव अपडेट

Happy Gandhi Jayanti 2021: विश्व के सभी धर्म

विश्व के सभी धर्म,

भले ही और चीजों में

अंतर रखते हों,

लेकिन सभी इस बात पर

एकमत हैं कि

दुनिया में कुछ नहीं

बस सत्य जीवित रहता है.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े

मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े

हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े

कदमों पे तेरे कोटि कोटि प्राण चल पड़े

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास

हम जिसकी पूजा करते है

उसी के समान हो जाते है

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: रघुपति राघव राजाराम

रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

सीताराम सीताराम

भज प्यारे तू सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

Happy Gandhi Jayanti 2021: कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,

कहाँ गया वो प्यार,

गांधी तेरे देश में

ये कैसा अत्याचार.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: आप मानवता में विश्वास मत खोइए.

आप मानवता में विश्वास मत खोइए.

मानवता सागर की तरह है.

अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,

तो सागर गन्दा नहीं हो जाता.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: भारत के गौरव, भारत की शान

भारत के गौरव, भारत की शान

गांधी जी थे व्यक्ति महान

दुश्मन भी जिसका करते थे मान

भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान

ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: ओ परम तपस्वी परम वीर

ओ परम तपस्वी परम वीर,

ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,

कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,

बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने

देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने

देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने

पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा

जो बन गया इस भारत की आत्मा.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: राष्ट्रपिता है गांधी जी

राष्ट्रपिता है गांधी जी,

महात्मा है गांधी जी,

साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,

बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी

अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा

देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा

इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा

हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के

इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: बस जीवन में ये याद रखना

बस जीवन में ये याद रखना

सच और मेहनत को सदा साथ रखना

बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं.

सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है..

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा

दो हैं जिनके हथियार

उन हथियारों से ही तो

कर दिया हिंदुस्तान आजाद

ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: अपने ज्ञान पर जरुरत . . .

अपने ज्ञान पर जरुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता है.

यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है

और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक

तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार

नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा

तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिये जिसने विलास को ठुकराया था

देश के लिये जिसने विलास को ठुकराया था,

त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,

पहन के काथ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,

वो महात्मा गांधी कहलाया था

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021:मेरा धर्म सत्य और 

मेरा धर्म सत्य और

अहिंसा पर आधारित है

सत्य मेरा इश्वर है,

अहिंसा उसे पाने का साधन

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था

त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था

पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था

देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,

दो हैं जिनके हथियार,

उन हथियारों से ही तो,

कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद,

ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सीधा-सादा वेश है तुम्हारा

सीधा-सादा वेश है तुम्हारा,

नहीं छुआ कभी अभिमान,

पहनें आप धोती खादी की,

मेरे बापू की ये ही है शान

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: बापू के सपनों को फिर से सजाना हैं

बापू के सपनों को फिर से सजाना हैं,

देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है।

बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,

अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक

तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार

नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा

तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: बस जीवन में ये याद रखना

बस जीवन में ये याद रखना,

सच और मेहनत का सदा साथ रखना,

बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,

सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,

त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,

पहन के काथ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,

वो महात्मा गांधी कहलाया था.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,

दो हैं जिनके हथियार,

उन हथियारों से ही तो,

कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद,

ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम.

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: बस जीवन में ये याद रखना

बस जीवन में ये याद रखना,

सच और मेहनत का सदा साथ रखना,

बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,

सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है,

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी

सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी

कभी ना जिसने हिम्मत हारी

सौंप दी हमें आजादी

जनजन है जिसका आभारी

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: धैर्य का एक औंस

धैर्य का एक औंस

उपदेश के एक टन से

ज्यादा कीमती है।

खुद में वो बदलाव

लाइए जो आप दुनिया में

देखना चाहते हैं

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सत्य का तेल, अहिंसा की बाती . . . 

सत्य का तेल, अहिंसा की बाती,

अमर ज्योति जलती रहे,

तेरे पदचिन्हों पर बापू,

दुनिया सारी चलती रहें !!

Happy Gandhi Jayanti 2021: ऐनक, धोती और लाठी, है जिसकी पहचान

ऐनक, धोती और लाठी, है जिसकी पहचान,

वह है हमारे बापू, महात्मा गांधी महान

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: बस जीवन में ये याद रखना

बस जीवन में ये याद रखना,

सच और मेहनत को सदा साथ रखना,

बापू तुम्हारे साथ है, हर बच्चे के पास है,

सच्चाई जहाँ भी है, वहां उनका वास है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: यदि धैर्य किसी भी चीज के लायक है

यदि धैर्य किसी भी चीज के लायक है,

तो उसे समय के अंत तक सहन करना चाहिए ​

और एक जीवित विश्वास

बसे काले तूफान के बीच में रहेगा

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: दीया जलाना है तो

दीया जलाना है तो

अंधेरों में जलाइए,

उजालों में क्या रखा है

अपने मन को दयालु बनाइए,

क्रूरता में क्या रखा है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021:दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल

दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti 2021:श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

और आत्मविश्वास का अर्थ है

ईश्वर में विश्वास

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला...

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सुबह से हिचकियां आ रही हैं

सुबह से हिचकियां आ रही हैं

लगता है आज बापू हमें याद कर रहे हैं

और उनको भी खूब आ रही होंगी

क्योंकि दुनिया उन्हें याद कर रही है

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti 2021:बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई दागी ना तोप

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई दागी ना तोप,

ना कोई बंदूक चलाई दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई

वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करामत दिखाई।

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: दे दी हमे आजादी बिना

दे दी हमे आजादी बिना

खडग बिना ढ़ाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: मेरे मुन्ने 2 अक्टूबर के शुभ दिन ही तू जन्मा

मेरे मुन्ने 2 अक्टूबर के शुभ दिन ही तू जन्मा

मेरी यही दुआएं है कि उन जैसा ही तू बनना

और जो उन जैसा ना बन पाए तो फिर इतना करना

कम से कम उनके बतलाए रस्ते पर ही तू चलना

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: गाँधी जयंती पर मेरा

गाँधी जयंती पर मेरा

सभी से बस यही कहना है

जीना है तो गाँधी

जैसे वरना जीना भी क्या जीना है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: बापू के सपनों फिर से सजाना है

बापू के सपनों फिर से सजाना है

देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है

बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को

अब हमे भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: खाकी जिसकी पहचान है . . .

खाकी जिसकी पहचान है

कर्म ही जिसकी शान है

सत्य अहिंसा जिसकी जान है

हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने

देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने

देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने

पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा

जो बन गया इस भारत की आत्मा

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सीधा साधा वेश था

सीधा साधा वेश था

ना कोई अभिमान

खादी की एक धोती पहने

बापू की थी शान

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: अहिंसा का पुजारी

अहिंसा का पुजारी

सत्य की राह दिखने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें

वो बापू लाठी वाला

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था

त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी

बनाया था पहन के काठ के चप्पल जिसने

सत्याग्रह का राग सुनाया था देश का था

अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान

सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान

खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास।

हम जिसकी पूजा करते है

उसी के समान हो जाते है।

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।

Happy Gandhi Jayanti 2021: विश्व के सभी धर्म . . .

विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों

लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti 2021: प्रार्थना माँगना नहीं है

प्रार्थना माँगना नहीं है

यह आत्मा की लालसा है

यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है

प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना,

वचन होते हुए मन ना लगाने से बेहतर है

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Gandhi Jayanti 2021: देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने

देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने

देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,

पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा,

जो बन गया इस भारत की आत्मा

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सब को सन्मति दे भगवान

बोले तो गाँधी जयंती और

गांधीगिरी ज़िंदाबाद

Happy Gandhi Jayanti 2021:

Happy Gandhi Jayanti 2021: धुंधली आँखे उज्जवल भारत का सपना देख सकती है

धुंधली आँखे उज्जवल भारत का सपना देख सकती है,

हम तो इस भारत देश के युवा हैं.

लड़खड़ाते पैर पूरे भारत वर्ष को चलना सिखा सकते हैं

हम तो इस भारत देश के युवा हैं.

बूढ़े हाथ कलम को हथियार बना के आज़ादी के नये किस्से लिख सकता है,

हम तो इस भारत देश के युवा हैं.

हम कुछ भी कर सकते हैं

Happy Gandhi Jayanti 2021: सत्य अहिंसा का था वो पुजारी

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी

कभी ना जिसने हिम्मत हारी

सांस दी हमें आज़ादी की

जन जन जिसका है बलिहारी

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: सिर्फ एक सत्य और एक अहिंसा

सिर्फ एक सत्य और एक अहिंसा,

दो हैं जिनके हथियार,

उन हथियारों से ही तो,

करा दिया हिंदुस्तान आज़ाद

Happy Gandhi Jayanti 2021

Happy Gandhi Jayanti 2021: रघुपति राघव राजाराम

रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें