27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में CO आवास के सामने स्टॉक है अवैध बालू, पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई

शाम सात बजते ही इन नदियों का बालू तस्कर निकाल कर चट्टीबरियातू मार्ग से ढुलाई करते हैं. इस मार्ग से रातभर बालू की ढुलाई होती है. चट्टीबरियातू मार्ग से रात भर ट्रैक्टर के परिचालन से सड़क किनारे रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं

हजारीबाग: प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ आवास के समीप काफी मात्रा में अवैध बालू और अवैध छर्री का स्टॉक किया गया है. मुख्यालय परिसर में ट्रैक्टर व हाइवा से अवैध बालू व छर्री के स्टॉक होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अवैध कारोबार में कार्रवाई नहीं होना सवालों के घेरे में है.

शाम होते ही शुरू होती है बालू की अवैध ढुलाई :

केरेडारी के पचड़ा, नौवाखाप, सिझुआ नदी से 50 से अधिक ट्रैक्टर बालू की ढुलाई में लगे रहते हैं. शाम सात बजते ही इन नदियों का बालू तस्कर निकाल कर चट्टीबरियातू मार्ग से ढुलाई करते हैं. इस मार्ग से रातभर बालू की ढुलाई होती है. चट्टीबरियातू मार्ग से रात भर ट्रैक्टर के परिचालन से सड़क किनारे रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध बालू की ढुलाई से लोगों का सोना दुभर हो गया है.

Also Read: हजारीबाग में नदियों से अवैध बालू खनन कर रोज की कमाई 10 लाख से ज्यादा, सरकारी अधिकारियों की भी है मिलीभगत

क्या कहते हैं सीओ :

सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा कि बालू सड़क निर्माण के लिए रखा गया है. पकड़ने पर काफी पैरबी पहुंचने लगती है.

विधायक ने परिजनों को 50 हजार का दिया सहयोग

विष्णुगढ़ के नागी गांव के मृतक हुलास महतो की पत्नी पुष्पा कुमारी को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने 50 हजार रुपये का सहयोग राशि दिया. विधायक ने कहा कि मृतक घर का कमाऊ व्यक्ति था. परिजनों को सरकार की पारिवारिक लाभ मिलेगा. ज्ञात हो कि नौ दिसंबर को मुंबई में हुलाश महतो का निधन इलाज के दौरान हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें