लंदन : द वांटेड के स्टार मैक्स जॉर्ज के बारे में खबर है कि उन्होंने मॉडल नीना एगदल के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए हैं.एमटीवी ऑनलाइन के अनुसार जॉर्ज ( 25 )ने पिछले साल शुरु हुए संबंध को दो सप्ताह पहले कथित तौर पर इसलिए खत्म करना चाहा क्योंकि दोनों लोग अलग-अलग चीजें चाहते थे.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों के बीच अलगाव की खबर आने के तुरंत बाद मैक्स के लिए नीना को छोड़ना बहुत मुश्किल था. लेकिन क्योंकि दोनों संबंध से बाहर अलग..अलग चीजें चाहते थे, इसलिए उनके बीच अलगाव हो गया.’’सूत्र ने कहा, ‘‘मैक्स के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि वह अपने व्यक्तिगत और निजी जीवन में बड़े बदलावों से गुजर रहे हैं. लेकिन वह आशावादी हैं. वह इसे एक नई शुरुआत के अवसर के रुप में देख रहे हैं.’’