लॉस एंजिलिस : जूलिया रॉबर्ट्स ने कहा है कि वह और उनके पति डैनी मोडर एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट इन देयर आईज’ का प्रचार करते हए रॉबर्ट्स ने पति के साथ काम करने के बारे में बातचीत की. डैनी इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं. जूलिया और डैनी की शादी को 10 साल हो चुके हैं.
अभिनेत्री कहा, ‘यह शानदार था. बहुत बढिया. इस धरती पर वह मेरे पसंदीदा इंसान हैं, इसलिए मुझे उनके साथ समय बिताना पसंद है और मुझे काम से जुडे उनके मूल्यों से प्यार है. उनका नजरिया मेरे लिए वाकई महत्वपूर्ण है.’
उन्होंने कहा, ‘यह बढिया था. कई बार आपको कुछ इस तरह के थोडे एक्सपोजिंग सीन करने होते हैं जिन्हें करने के लिए मैं शायद आप लोगों के सामने सहज महसूस न करुं, लेकिन यदि डैनी वहां मेरे साथ बैठे होते हैं तो मुझे थोडा सुरक्षित महसूस होता है, इससे ऐसा लगता है कि आप और अधिक करना चाहते हैं. वाकई……..’