35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PVR पिक्चर्स ने मिनारी और वॉयगेर्स की रिलीज तारीख घोषित की, दर्शकों को थिएटर से जोड़ने की जारी है कोशिश

Minari and Voyagers release date : बीते एक हफ्ते से एक के बाद एक हिंदी फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो रही है. जिससे ये चर्चा शुरू हो गयी थी कि क्या सिनेमाघरों में फिर से सन्नाटा पसरने वाला है. लेकिन लगता है कि थिएटर मालिक इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं. हिंदी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं तो दर्शकों को लुभाने के लिए वो वर्ल्ड सिनेमा को थियटर में लेकर आ रहे हैं.

Minari and Voyagers release date : बीते एक हफ्ते से एक के बाद एक हिंदी फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो रही है. जिससे ये चर्चा शुरू हो गयी थी कि क्या सिनेमाघरों में फिर से सन्नाटा पसरने वाला है. लेकिन लगता है कि थिएटर मालिक इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं. हिंदी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं तो दर्शकों को लुभाने के लिए वो वर्ल्ड सिनेमा को थियटर में लेकर आ रहे हैं.

पीवीआर पिक्चर्स ने आज घोषणा की कि वो आगामी 16 अप्रैल को दर्शकों को एक नहीं बल्कि दो वर्ल्ड सिनेमा की फिल्मों की सौगात देने वाले हैं. पहली फ़िल्म ऑस्कर पुरस्कारों में छह अलग अलग श्रेणियों में नामांकित फ़िल्म मिनारी का है. जबकि दूसरी साइंस फिक्शन फ़िल्म वॉयगेर्स है. खास बात है कि मिनारी फ़िल्म के पोस्टर पर अकादमी पुरस्कार का उल्लेख करने के साथ साथ यह भी लिखा हुआ है कि यह वह फ़िल्म है जिसकी इस वक़्त हमें ज़रूरत है.

इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों की मानें तो वर्ल्ड सिनेमा मौजूदा दौर में थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. खासकर दक्षिण भारत की वजह से. दक्षिण भारत में अभी भी दर्शक फिल्में देखने के लिए थिएटर का रुख कर रहे हैं. गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग की भारत में सफलता में आंध्रप्रदेश,केरल और तमिलनाडु के कलेक्शन की सबसे अहम रहा है. यही वजह है कि थिएटर्स का रुझान फिलहाल वर्ल्ड सिनेमा पर है.

Also Read: Tujhe Bhoolna Toh Chaaha : जुबिन नौटियाल के नए गाने ‘तुझे भूलना…’ ने बटोरी सुर्खियां, Youtube पर कर रहा ट्रेंड

गौरतलब है कि बीते साल जब महामारी की वजह से बॉलीवुड फिल्मों ने एक के बाद एक डिजिटल रिलीज की ओर रुख किया था. तो पीवीआर पिक्चर्स ने फिल्मों के डिजिटल रिलीज पर नाराजगी जताई थी. बाकायदा बयान जारी किया था कि सिनेमा देखने के लिए थिएटर से अच्छा कोई माध्यम नहीं हो सकता है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें