मुंबई:दक्षिण अफ्रीका के व्यापारी इकबाल शर्मा से मारपीट के मामले में अभिनेता सैफ अली खान पर आरोप तय हो गये हैं. सैफ पर आइपी की धारा 325 और 34 के तहत आरोप तय हुए हैं. सैफ के साथ अन्य दो लोगों पर भी आरोप तय हुए है. मामला 22 फरवरी 2012 है. जब करीना कपूर और अपने कुछ दोस्तों के साथ सैफ ताज महल होटल के वसाबी रेस्टोरेंट में बैठे थे.
सैफ पर आरोप लगाया गया था कि उनके शोर शराबे से परेशान शख्स इकबाल शर्मा ने उनसे अपनी आवाज धीमी करने को कहा था. इस पर सैफ ने शर्मा के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान सैफ के साथ ये दोनों साथी भी थे. अभिनेता ने एनआरआइ के चेहरे पर इतना तेज घूंसा मार था कि उसकी नाक टूट गयी थी.