मुंबई : साल 2015 में आयी फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ की लोकप्रियता इतनी फैली है कि दर्शक इसके मुख्य किरदार ‘बाहुबली’ यानी प्रभास के हर कदम पर नजर बनाये हुए हैं.
अब इस फिल्म का सीक्वल ‘बाहुबली : द कंक्ल्यूजन’ इसी हफ्ते 28 तारीख को रिलीज होने जा रही है. दर्शकों को अब जल्द ही इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि आखिर ‘कटप्पा’ ने बाहुबली को क्यों मारा?
‘कटप्पा’ के किये की सजा ‘बाहुबली’ को न दें
ऐसा कहते हुए प्रभास मजाक कर रहे थे या कोई इशारा, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा, लेकिन बताते चलें कि ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसके एक और राज से पर्दा उठ गया है. इस बार खुलासा हुआ है ‘बाहुबली 2’ के क्लाइमैक्स सीन को लेकर. कहा जा रहा है कि ‘बाहुबली 2’ का एंड सीन बेहद शानदार और रिकॉर्ड बनाने वाला होगा.
यह रिकॉर्ड होगा सबसे लंबे क्लाइमैक्स सीन का. बताया जा रहा है कि ‘बाहुबली 2’ का एंड सीन करीब 45 मिनट का होगा और इसके लिए करीब 30 करोड़ का सेट लगाया गया था.