15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला आने के बाद बोले सलमान- Thank you for all the support and good wishes…

मुंबई : अवैध हथियार रखने और उनसे शिकार करने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने महज सात मिनट में सलमान खान को फैसला सुना दिया. मजिस्ट्रेट ने सलमान को उन्होंने संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का आदेश सुनाया जिसके बाद सलमान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. काले हिरन के […]

मुंबई : अवैध हथियार रखने और उनसे शिकार करने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने महज सात मिनट में सलमान खान को फैसला सुना दिया. मजिस्ट्रेट ने सलमान को उन्होंने संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का आदेश सुनाया जिसके बाद सलमान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. काले हिरन के कथित शिकार से संबंधित, शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले में बरी होने के बाद सुपरस्टार सलमान खान ने शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए अपने प्रशसंकों को धन्यवाद दिया है.

जोधपुर की अदालत ने 18 वर्ष पहले के इस मामले में उन्हें आज बरी कर दिया. मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट दलपत सिंह राजपुरोती ने 51 वर्षीय अभिनेता को बरी किया. इस दौरान सलमान की बहन अलवीरा भी अदालत में मौजूद थीं. वन्यजीव (सुरक्षा) कानून के तहत दुर्लभ प्राणी काले हिरण का शिकार करने के मामले के अलावा शस्त्र कानून की धारा 3:25 और 3:27 के तहत भी सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. यह मामला लाइसेंस की अवधि पूरी होने के बाद भी आग्नेयास्त्र रखने और कथित शिकार के लिए उनका उपयोग करने से संबंधित था.

काले हिरण के कथित शिकार की यह घटना 1-2 अक्तूबर 1998 को जोधपुर के समीप कनकनी में हुई थी. सलमान ने समर्थन करने के लिए अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया. अभिनेता ने लिखा, ‘‘समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आप सब का धन्यवाद.’ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला सलमान के खिलाफ दर्ज चार मामलों में से एक था. राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें काले हिरण के शिकार के दो मामलों में बरी कर दिया है और शिकार के एक मामले में सुनवाई जारी है. सलमान की उपस्थिति के मद्देनजर अदालत परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे और करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात थे.

अदालत के परिसर के नजदीक अभिनेता के प्रशंसक बडी संख्या में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें