निर्माता और निर्देशक करन जौहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द इयर" से बॉलीवुड मे पैर जमाने वाली महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट अपने पिता संग काम करना चाहती है.आलिया ने कहा कि मुझे अपने पिता के निर्देशन में काम करना पसंद है, लेकिन मुझे लगता कि अब वह किसी के लिए भी फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में दोबारा नहीं आने वाले हैं. यह संभव ही नहीं है.
आलिया ने कहा कि मुझे अपने पिता के निर्देशन में काम करना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि अब वह किसी के लिए भी फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में दोबारा नहीं आने वाले. यह संभव ही नहीं है. महेश भट्ट `दिल है कि मानता नहीं`, `आशिकी`, `हम हैं राही प्यार के`, `जख्म` और `कारतूस` जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे हैं. आलिया फिलहाल अपनी अगली फिल्म `हाइवे` के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रही हैं, जिसके निर्देशक इम्तियाज अली हैं.