मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें ऐसा कहा जा रहा था कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में एक गर्भवती महिला का किरदार निभायेंगी. फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आने वाली हैं.
करीना ने बताया, ‘नहीं (गर्भवती महिला का किरदार नहीं निभा रही). मेरा सिक्स पैक एब्स नहीं लेकिन थ्री पैक एब्स है.’ 35 वर्षीया अभिनेत्री को ‘वीरे दी वेडिंग’ का विचार पसंद आया और वह खुद को इस फिल्म में काम करने से नहीं रोक सकीं.
‘की एंड का’ की अभिनेत्री ने बताया, ‘इसमें महिलाओं की नहीं, बल्कि चार लडकियों की कहानी है. ये चार बहनें नहीं हैं. यह चार सहेलियों की कहानी है. यह शादी को लेकर है. फिल्म में मेरी और मेरी सहेलियों की शादी की कहानी है.’
उन्होंने बताया, ‘यह एक वास्तविक कहानी है. इसमें दोस्तों के बीच भावनात्मक लगाव दिखाया गया है… ताजगी और नया. मैं नौ महीनों से ‘वीरे दी वेडिंग’ के बारे में बात कर रही हूं क्योंकि वास्तव में मुझे यह पसंद आया था और इसे शुरु करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.’
‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं. करीना अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.