फिल्म शोर इन द सिटी के साथ बॉलीवुड में कदम रखनेवाली भारतीय मूल की यूके में पली बढ़ी फिल्म अभिनेत्री और सुपरमॉडल प्रीति देसाईं की अगली फिल्म ‘वन बाय टू जल्द ही रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म में उनके साथ उनके बॉय फ्रेंड अभय देओल हैं. पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे इस जोड़ी की यह पहली फिल्म है. मजे की बात यह है कि पिछले चार साल से अभय देओल को डेट कर रही प्रीति देसाईं को यह बात पता ही नहीं थी कि अभय बॉलीवुड के एक माने हुए एक्टर हैं. और यह बात हमें खुद अभय ने बतायी.
अभय का कहना है कि मुझसे मिलने से पहले प्रीति सिर्फ सुपरस्टार्स के बारे में जानती थीं, न कि मेरे जैसे कम चर्चित कलाकारों को. यह तो मेरी फिल्म देव डीका कमाल है जिसकी सक्सेस पार्टी में वह मुझसे मिलीं और उन्होंने मेरे बारे में जाना.