मुंबई: छत्तीसगढ के भिलाई की रहने वाली अलीशा ने लोकप्रिय डांस शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ के पहले भारतीय संस्करण का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि वो बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की हीरोइन के रुप में काम करना उनका सपना है.
विश्व भर में लोकप्रिय डांस शो के भारतीय संस्करण की ‘डांस स्टार’ बनकर उभरी अलीशा ने बताया, ‘मैं वरुण धवन की बडी प्रशंसक हूं और भविष्य में उनके साथ काम करना मेरा सपना है. मैं उनके लिए एक गाने की कोरियोग्राफी भी करना चाहूंगी लेकिन खास तौर पर एक फिल्म में उनकी हीरोइन के रुप में काम करना चाहती हूं.’
अपनी जीत से उत्साहित अलीशा ने कहा कि उन्होंने एक बार भी ऐसा नहीं सोचा था कि वह हार जायेंगी. उन्होंने कहा कि तीनों जजों माधुरी दीक्षित नेने, बॉस्को मार्टिस और टेरेंस लुईस ने इस दौरान उनका खूब उत्साह बढाया.