मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की अगली फिल्म ‘पीके’ इस वर्ष के अंततक क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.राज कुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म के रिलीज होने के संबंध में आमिर (48) ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर घोषणा की. ‘3 इडियट’ की सफलता के बाद हिरानी और आमिर दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं.
आमिर ने पोस्ट किया है, ‘‘हेलो, पीके के रिलीज की तारीख तय हो गई है. इस वर्ष क्रिसमस पर. मेरा लकी दिन है, जय हो.’’ पहले इस फिल्म के छह जून को रिलीज होने की संभावना थी. इसमें आमिर के साथ अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में होंगे.