नयी दिल्ली : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शहर में मौजूद होने के बावजूद लॉस एंजिलिस में आयोजित 71वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड के समारोह से दूर रही.बॉलीवुड की मशहूर सिने तारिका ने कहा कि वे अपने एलबम में व्यस्त होने के कारण समारोह में नहीं जा सकी हांलाकि उन्होंने इस दौरान आयोजित सभी पार्टियों का आनंद लिया है.
उन्होंने ट्विट के जरिये बताया कि ‘‘ मैं इस वर्ष के ग्लोब्स अवार्ड में शामिल नहीं हुई क्योंकि मै एक विडियो बनाने के काम में व्यस्त थी, हांलाकि मै वहां आयोजित सभी पार्टियों में मौजूद थी, क्या सुपर मजा था’’31 वर्षीय चोपड़ा ने इससे पहले अमेरिकन संगीतकार विलआईएम और पिटबुल की प्रस्तुति माई सिटी और एक्सोटिक में भूमिका निभाई थी जिसे पूरी दुनिया के लिये जारी किया गया था और उससे अभिनेत्री को खूब शोहरत मिली थी. 14 फरवरी को जारी होने वाली ‘गुंडे ’ में वह रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और इरफान खान के साथ बडे पर्दे पर नजर आयेंगी.