शाहरुख खान और सलमान खान की लड़ाई जगजाहिर है. पर दोनों को एक साथ एक फिल्म में देखने की ख्वाहिशउनके हर फैन को है. पिछले दिनों खबर थी कि दोनों फाराह खान कि फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ दिख सकते हैं, अब खबर आ रही है कि रवि चोपड़ा कि आने वाली फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स में दोनों खान साथ दिख सकते हैं.
यह ‘भूतनाथ’ फिल्म का सीक्वल होगा और भूतनाथ की तरह इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन लीड रोल में होंगे. बोमन ईरानी भी इस फिल्म में बिग बी का साथ निभा रहे हैं.
माना जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में रोल के लिए हां कर देंगे तो क्योंकि उन्होंने भूतनाथ में भी काम किया था. हालांकि यह तय नहीं है कि फिल्म में किंग खान किस तरह के रोल में होंगे. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सलमान से इस फिल्म में काम करने के लिए बातचीत किस स्तर तक पहुंची है.
भूतनाथ रिटर्न्स को नितेश तिवारी डायरेक्ट करेंगे. नितेश तिवारी ने उस ‘चिल्लर पार्टी’ फिल्म को को-डायरेक्ट किया था, जिसके निर्माता सलमान थे. इसलिए माना जा रहा है कि तिवारी सलमान को इस फिल्म में रोल करने के लिए राजी करने में मददगार साबित हो सकते हैं.