7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल एकदूजे के हो जायेंगे बिपाशा-करण , देखें PHOTO

मुंबई : मात्र एक दिन जिसके बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक दूसरे के हो जायेंगे. शादी की रश्‍में शुरू हो चुकी है जिसकी तस्वीर बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम में शेयर की है. बॉलीवुड के इस हॉट कपल की शादी की रस्म का थीम है पिंक जिसमें शादी की सारी रश्‍में होंगी. जहां […]

मुंबई : मात्र एक दिन जिसके बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक दूसरे के हो जायेंगे. शादी की रश्‍में शुरू हो चुकी है जिसकी तस्वीर बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम में शेयर की है. बॉलीवुड के इस हॉट कपल की शादी की रस्म का थीम है पिंक जिसमें शादी की सारी रश्‍में होंगी. जहां बीते दिन बिपाशा ने अपने शादी के जोड़े वाले लहंगे की तस्वीरें शेयर की थीं, तो वहीं आज भी उन्होंने प्री वेडिंग पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की शादी आगामी 30 अप्रैल को होनेवाली है. शादी से जुडी सभी तैयारियां तकरीबन पूरी होने को हैं. 29 अप्रैल को विला 69 में मेहंदी की रस्म पूरीहोगी. इस सेरेमनी के‍ लिए पिंक थीम को चुना गयाहै. यानि इस जगह को पूरी तरह से पिंक कलर से सजाया गयाहै.कलवह पारंपरिक बंगाली तरीके से करण के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी.

बिपाशा की मेहंदी की रस्‍म को खास बनाने के लिए बिप्‍स के कई खास दोस्त ही शामिलहोंगे. सिर्फ 35 लड़कियां इस खास मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बनेंगी. जिसमें से एक नाम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी है. शिल्पा बिपाशा के खास दोस्तों में से हैं. दोनों का फिटनेस को लेकर जुड़ाव इन्हें एकदूसरे के और करीब कर देता है. बिपाशा ने जैसे ही करण के साथ अपनी शादी की औपचारिक घोषणा की, सोशल मीडिया पर शिल्पा ने कहा कि उन्हें बेसब्री से उनको बीबी जी बने देखने का इंतज़ार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें