मुंबई : अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-3′ का फिल्मांकन करीब करीब पूरा हो गया है. कॉमेडी फिल्म श्रंखला की तीसरी कडी ‘हाउसफुल-3′ तीन जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी. राजधानी में ‘हाउसफुल-3′ की आखिरी शूटिंग के बाद 37 वर्षीय अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस फिल्म के पूरा होने की खबर दी.
It's a wrap : #Housefull3 pic.twitter.com/eHACVXjFOY
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 22, 2016
उन्होंने ट्विटर पर ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट से अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि ‘हाउसफुल-3′ करीब-करीब पूरी हो गयी है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नर्गिस फाखरी, लिजा हेडेन और जैक्लीन फर्नांडीज ने भी काम किया है. फिल्म का निर्देशन ‘इंटरटेनमेंट’ फिल्म निर्माता साजिद-फरहाद ने किया है.