अभिनेता अनिल कपूर नयी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर 2001 में रिलीज अपनी फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं. नायक के सीक्वल के सह निर्माता के रुप में भी अनिल कपूर अपनी भूमिका निभाएंगे.
2001 में रिलीज हुई ‘नायक’ एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर थी, जिसमें अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की अहम भूमिकाएं थीं. यह फिल्म एस शंकर की तमिल फिल्म ‘मुधावलन’ की रीमेक थी.