सलमान की आगामी रिलीज को तैयार फिल्म जय हो अगले महीने रिलीज होने वाली है लेकिन यह फिल्म फिलहाल अपने शीर्षक को लेकर कानूनी पचडे. में फंस गयी है. खबर है कि जय हो का ट्रेडमार्क संगीतकार एआर रहमान के पास है. रहमान ने स्लमडॉग मिलियनेयर के गीत जय हो के लिए ऑस्कर भी जीता था.
सूत्रों की मानें तो सलमान और सोहेल ने बिना रहमान के अनुमति के इस शीर्षक उपयोग किया है. ऐसे में रहमान के वकील ने सख्त एतराज जताया है. उनका साफ कहना है कि लाइसेंस के बगैर कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है. हालांकि सलमान से जुडे. लोगों की मानें तो सलमान और संगीतकार रहमान के अच्छे तालुकात हैं और मामला जल्द ही निबट जाएगा. गौरतलब है कि पहले इस फिल्म का नाम मेंटल था.