मुंबई: अभिनेता-फिल्म निर्देशक संजय खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी बेटी सुजैन और दामाद रितिक रौशन अभी अलग नहीं हुए हैं बल्कि अपने मुद्दों के हल के लिए इस दंपति को कुछ वक्त की दरकार है.
इससे पहले दिन में रितिक ने एक बयान में कहा था कि सुजैन ने मुझसे अलग होने का निर्णय लिया है और 17 साल से चल रहा हमारा रिश्ता खत्म हो गया है. जब खान से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने बताया कि दूसरे दंपत्ति की तरह उनके बीच भी कुछ मुद्दे हैं. रितिक एक सुपर स्टार हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि उनके लिए कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं होगा. वे दोनों बुद्धिमान लोग हैं. उन्हें बस कुछ वक्त की दरकार है. बेशक रिश्ते खत्म नहीं हुए हैं.
उन्होंने कहा कि वे लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं. मुद्दों का हल करने के लिए शायद इसे वे एक अच्छा तरीका समझते हों.