मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर खाद्य विषाक्तता से जूझ रही हैं. अपनी खराब सेहत के कारण ‘एबीसीडी 2′ की अभिनेत्री, अभिनेता रितिक रोशन के जन्मदिन के जश्न में भी शरीक नहीं हो पाईं. हालांकि उन्होंने ट्विटर पर ‘बैंग बैंग’ के अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी.
श्रद्धा ने पोस्ट किया, ‘जन्मदिन की बधाई रितिक. मेरे लिए यह कितना बुरा वक्त है कि फूड प्वाइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) से जूझने के कारण मैं आपके जन्मदिन के जश्न में शरीक नहीं हो पाई. आपको बहुत बहुत प्यार….’ रितिक 42 वर्ष के हो गए हैं. इनदिनों वे आशुतोष गोवारिकार की आगामी फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं.
Happy birthday!!! @iHrithik What bad timing for me to get food poisoning 😞 heard I missed a really fun party of yours 😕 lots of loveee! ❤️🎂🎉
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) January 10, 2016
रितिक के जन्मदिन सेलीब्रेशन में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, करण जौहर, अर्जुन कपूर, मिका, अमीषा पटेल, जैकी भगनानी, विवेक ओबराय, संजय कपूर, प्रीति जिंटा, सोनाली बेंद्रे और शिल्पा शेट्टी जैसे कई सितारों शामिल हुए थे.