7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”किंग” शाहरुख के साथ काम कर चुकी हैं मंदाना करीमी, जानें 10 बातें

‘बिग बॉस 9’ में अपने स्‍मार्टनेस और बोल्‍ड अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाली ईरान की मॉडल-अभिनेत्री मंदाना करीमी इनदिनों खासा सुर्खियां बटोर रही है. मंदना जल्‍द ही कॉमेडी फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ में नजर आनेवाली है. इसमें निभाये गये उनके बोल्‍ड किरदार ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. फिल्‍म में उन्‍होंने […]

‘बिग बॉस 9’ में अपने स्‍मार्टनेस और बोल्‍ड अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाली ईरान की मॉडल-अभिनेत्री मंदाना करीमी इनदिनों खासा सुर्खियां बटोर रही है. मंदना जल्‍द ही कॉमेडी फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ में नजर आनेवाली है. इसमें निभाये गये उनके बोल्‍ड किरदार ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. फिल्‍म में उन्‍होंने कई बोल्‍ड सीन दिये है और हाल ही में उनका एक हॉट वीडियो रिलीज हुआ है. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. मंदाना का जन्‍म ईरान के तेहरान में एक भारतीय पिता रजा करीमी और एक पारसी ईरानी मां के यहां हुआ था.

2. मंदना ने एयर होस्‍टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

3. बाद में उन्‍होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना और एयर होस्‍टेस की नौकरी छोड़ दी.

4. उन्‍होंने कई अंतर्राष्‍ट्रीय मॉडलिंग प्रोजेक्‍ट्स में काम किया. इसके बाद वर्ष 2010 में तीन महीने के एक मॉडलिंग प्रोजेक्‍ट के लिए मंदना मुंबई आई.

5. भारत आने को लेकर मंदना ने अपने एक बयान में कहा था कि यहां रहना उनके लिए एक अलग तरह का अनुभव है. मैं यहां अपनी पूरी फैमिली के बिना रह रही हूं. यहां काम करने में मजा आ रहा है.’

6. वर्ष 2013 में मंदना ने बॉलीवुड में काम करने की सोची. मंदना ने सुपरस्‍टार शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर के साथ टीवी विज्ञापनों में काम किया है.

7. फरवरी 2015 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘रॉय’ में मंदना ने मेहमान की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और अर्जुन रामपाल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

8. इसके बाद फिल्‍म ‘भाग जॉनी’ में मंदना ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में जोया मोरानी और कुणाल खेमू ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वे रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्‍म ‘मैं और चार्ल्‍स’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उन्‍होंने चार्ल्‍स शोभराज की असिसटेंट की भूमिका निभाई थी.

9. मंदना जल्‍द ही अपनी आगामी सेक्‍स-कॉमेडी फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में डबल मिनिंग कंटेट्स की भरमार है. मंदना ने भी इस फिल्‍म में कई बोल्‍ड सीन किये है.

10. मंदना फिलहाल ‘बिग बॉस 9’ की प्रतिभागी हैं. वे घर में कई बार आंसू बहाती नजर आई है और घर में उन्‍होंने अपनी इमेज एक शर्मीली लड़की की बना रखी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे घर की प्रतिभागी प्रिया से बहस करती नजर आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें