यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म गुड़े पश्चिम बंगाल विभाजन और कोयला माफिया पर आधारित है. बंगाल की पृष्टभूमि पर बनी इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बांग्ला में रिलीज की जाएगी. यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म ‘गुंडे’ 70 के दशक में बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘गुंडे’ का टीजर अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था. फिल्म के निर्माता अब इसका टीजर बंगला भाषा में भी रिलीज करने पर विचार कर रहे है.गौरतलब है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुंडे’ कोल माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी.