टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म विकी डोनर से ही लोगों के दिल में छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री यामी गौतम आज 28 साल की हो गईं हैं. यामी ने पहले टेलीविजन की दुनिया में चांद के पार चलो, राजकुमार आर्यन और ये प्यार ना होगा कम जैसे धारावाहिकों में यामी ने काम किया.
विकी डोनर के बाद करीब डेढ़ साल तक यामी बड़े पर्दे से गायब रहीं. उन्होंने एड फिल्मों के लिए भी काम किया. यामी फिलहाल टोटल स्यापा, एक्शन जैक्सन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं. यामी ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.