बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री पूनम पांडे ने एक दक्षिण भारतीय फिल्म में आइटम नंबर के लिए पांच करोड़ रुपये लिए हैं. पूनम पांडे ने इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
खबर आई है कि पूनम पांडे को एक कन्नड़ फिल्म में आइटम डांस के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जा रहे है. पूनम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह यह नहीं बताएगी कि कितनी रकम मिली है. हां, यह ठीक-ठाक रकम है. उन्होंने यह भी कहा कि शायद उतने पैसे तो हिरोइन को भी नहीं मिलते.
सोशल साइट्स पर हमेशा अपनी सेक्सी फोटो पोस्ट करके सुर्खियां बटोरने वाली पूनम ने इस बार कुछ ऐसा कह दिया जिसपर यकीन करना मुश्किल है. पूनम ने कहा कि उन्होंने किसी कन्नड फिल्म में आइट्म डांस करने के लिए पांच करोड़ रुपये मांगे थे और उन्हें उतनी रकम दे दी गई है. उन्होंने कहा,’मुझे इस फिल्म में सिर्फ एक गाने के लिए इतने पैसे दिए गए हैं जितने एक फिल्म में काम करने के लिए हीरोइन को भी नहीं दिए जाते हैं.’