कोलकाता : बंगाली सुपरस्टार प्रसेनजित चटर्जी आइसलैंड में शूट की जाने वाली पहली भारतीय फिल्म ‘हनुमान डॉट कॉम’ में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं.इस फिल्म का प्रीमियर केन्स फिल्म बाजार में इस वर्ष किया गया था.
प्रसेनजित ने पीटीआई से कहा, ‘‘ यह फिल्म बंगाल के एक ग्रामीण स्कूल अध्यापक की मामूली दुनिया और आइसलैंड के बीच के अंतर को पाटती है. अध्यापक का किरदार मैंने निभाया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘ इन दिनों मुङो आम आदमी का किरदार निभाने के अधिक मौके मिल रहे हैं. इस प्रकार की कहानी और इसे दिखाने का तरीका दुनिया को तस्वीरों के जरिए बात करने का मौका देता है.’’
सिनेनाइन के नमित बजोरिया ने कहा कि हनुमान डॉट कॉम ऐसी पहली भारतीय फिल्म है जिसके बजट का करीब 40 प्रतिशत आइसलैंड में शूटिंग पर खर्च किया गया है. यह फिल्म दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगी.