7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौट आया है कृष

फिल्म : कृष 3कलाकार : ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉयनिर्देशक : राकेश रोशनरेटिंग : 3 स्टार ।।अनुप्रिया अनंत।।कोई मिल गया और कृष के बाद कृष 3 इसी सीरिज की अगली कड़ी है. फिल्म में रोहित हैं . वे वैज्ञानिक हैं. वे अपने बेटे कृष की मदद से अपने आविष्कारों का सही इस्तेमाल […]

फिल्म : कृष 3
कलाकार : ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय
निर्देशक : राकेश रोशन
रेटिंग : 3 स्टार

।।अनुप्रिया अनंत।।
कोई मिल गया और कृष के बाद कृष 3 इसी सीरिज की अगली कड़ी है. फिल्म में रोहित हैं . वे वैज्ञानिक हैं. वे अपने बेटे कृष की मदद से अपने आविष्कारों का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बार खलनायक के रूप में काल बन कर आये हैं विवेक ओबरॉय. फिल्म की कहानी में कोई मिल गया और कृष का काफी अंश है. ऋतिक रोशन की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऋतिक ने फिल्म में रोहित के किरदार को बखूबी निभाया भी है. फिल्म में निस्संदेह तकनीकी दृष्टिकोण से भारत को नयी पहचान दी है. फिल्म में अच्छे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है.

कम से कम ऋतिक सुपरहीरो के रूप में बचकानी हरकतें नहीं करते. जैसे रा.वन में शाहरुख खान ने करने की कोशिश की थी. ऋतिक वाकई सुपरहीरो लगते हैं. लेकिन वर्तमान दौर में जहां हॉलीवुड का एक्सपोजर इस कदर बढ़ गया है. दर्शकों को उस कसौटी पर कृष 3 कमजोर लग सकती है. हालांकि बच्चों को फिल्म पसंद आयेगी. फिल्म में विज्ञान, जिंदगी के मूल्यों और पापा और बेटे के रिश्ते को बखूबी दर्शाया गया है.

लेकिन फिल्म की कहानी कई लिहाज से कमजोर है. इस फिल्म में सबसे बेहतरीन अभिनय कंगना रनौत का है. उन्होंने अपने किरदार में विभिन्नता लायी है. प्रियंका चोपड़ा केवल गानों तक सीमित हैं. इन दिनों फिल्मों में चैनल व प्रोडक्ट का प्रोमोशन इस कदर बढ़ गया है. कई बार यह आंखों को चुभता है. कृष 3 भी इसमें अपवाद नहीं. दीवाली के मौके पर बच्चे फिल्म को एंजॉय करेंगे. बहुत ज्यादा उम्मीद रखनेवाले दर्शक और जो तकनीकी दृष्टिकोण से फिल्म को आंकते हैं उन्हें फिल्म निराश करेंगी. लेकिन फिल्म तकनीकी लिहाज से अब तक बनी हिंदी फिल्मों में स्तरीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें