रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने वाली हैं. फिल्म ‘एनएच 10’ में वह ना केवल निर्माता का रोल निभायेंगे बल्कि वह लीड रोल भी प्ले कर रही हैं. फिल्म निर्माण कंपनी ‘फैंटम’ फिल्म की सह-निर्माता है.
फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह की मनोरमा 6 फीट अंदर के बाद यह दूसरी फिल्म है. अपने इस नए रोल के बारे में अनुष्का कहती हैं, “अपने करियर के शुरू में इस तरह का रोल करके मैं बहुत रोमांचित हूं. इस नए करियर को शुरू करने के लिए मुझे एनएच-10 से बढ़िया और कुछ नहीं मिला. फैंटम के साथ बॉम्बे वैलवेट के बाद मेरी दूसरी फिल्म है, और उनके साथ काम करने का जबरदस्त अनुभव है. यह फिल्म एक्सप्लोजिव रहने वाली है.”