अभिनेता अमिताभ बच्चन सरबजीत सिंह का किरदार निभाने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई करने वाले हैं. फिल्म का नाम सरबजीत रखा जाएगा. फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभा सकती है. फिल्म में सरबजीत को पाकिस्तान की जेल से भारत लाने के दलबीर कौर के संघर्ष को दिखाया जाएगा.
फिल्म की कहानी राजेश बेरी ने लिखी है और ईश्वर सिंह मुंचाल निर्देशन करेंगे. सरबजीत सिंह गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गया था. उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़कर जेल में डाल दिया. सरबजीत पर बम धमाके में शामिल होने का आरोप लगाया गया.
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हए फांसी की सजा सुनाई थी. सरबजीत सिंह की बहन ने अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने और उसकी फांसी की सजा माफ कराने के लिए लंबा संघर्ष किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. लाहौर की कोट लखपत जेल में इसी साल सरबजीत पर जानलेवा हमला हुआ. 2 मई को उसने आखिरी सांस ली.