27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सत्या 3 पर विचार कर रहे हैं रामगोपाल वर्मा

नयी दिल्ली: सत्या 2 को ‘सिक्वल’ मानने से इंकार करते हुए निर्माता.निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखने के बाद वह सत्या 3 बनाने पर विचार कर सकते हैं. सत्या, कंपनी, सरकार जैसी एक्शन से भरपूर और अपराध जगत से जुड़ी पठकथा पर आधारित फिल्म बनाने वाले वर्मा ने कहा कि […]

नयी दिल्ली: सत्या 2 को ‘सिक्वल’ मानने से इंकार करते हुए निर्माता.निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखने के बाद वह सत्या 3 बनाने पर विचार कर सकते हैं. सत्या, कंपनी, सरकार जैसी एक्शन से भरपूर और अपराध जगत से जुड़ी पठकथा पर आधारित फिल्म बनाने वाले वर्मा ने कहा कि उनकी अगली फिल्म रोमांस पर आधारित होगी.

वर्मा ने कहा, ‘‘ यह कहना सही नहीं है कि ‘सत्या 2’ सिक्वल है. सत्या और सत्या 2 की कहानी अलग अलग है.’’ फिल्म के सह निर्माता अरुण शर्मा का नाम कथित तौर पर एक घोटाले से जुड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि शर्मा सह निर्माता हैं, इससे अधिक वह कुछ नहीं कहना चाहते.वर्मा ने कहा, ‘‘हर दिन हजारों लोग देश के विभिन्न इलाकों से मुम्बई आते हैं. इनमें से कुछ कलाकार, कुछ पेशेवर, कुछ कारोबारी और अन्य पेशे को अपनाते हैं जबकि कुछ अपराध जगत से भी जुड़ जाते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘1998 में बनी सत्या उस समय के परिदृश्य में अपराध जगत की कहानी कहती है जबकि सत्या 2 में 2013 में बदली परिस्थिति में अपराध की दुनिया को पेश करने की कोशिश की गई है. दोनों फिल्मों की कहानी अलग अलग है. मुझे उम्मीद है कि सत्या 2 दर्शकों को पसंद आयेगी.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह सत्या 2 के बाद इसकी अगली कड़ी बनायेंगे, वर्मा ने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया के बाद वह इस पर विचार कर सकते हैं. हालांकि वह रोमांस पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें