मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फूले नहीं समा रहे हैं और इसकी वजह यह है कि आगामी फिल्म ‘की एंड का’ में उनका अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करने का सपना साकार हो गया. आर बाल्की की आने वाली फिल्म में 72 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी जया अतिथि भूमिका में नजर आने वाले हैं.
खास बात यह है कि वे दोनों फिल्म में खुद की भूमिका में हैं. अर्जुन ने ट्विटर पर तीनों की एक तस्वीर साझा की है और उसके साथ लिखा है, ‘सीनियर बच्चन और जया आंटी के साथ काम करने की इच्छा को मैं अपनी ख्वाहिशों की फेहरिस्त से हटा सकता हूं.’
Can knock this dream of my bucket list, getting to work with @SrBachchan and Jaya Aunty. Beat u to it @juniorbachchan pic.twitter.com/7v5T6Eis7p
— arjunk26 (@arjunk26) August 17, 2015
इस फिल्म में अर्जुन कपूर के आपोजिट करीना कपूर नजर आयेंगी. जया बच्चन पहली बार बाल्की के साथ काम कर रही हैं. अमिताभ ने इससे पहले बाल्की के साथ ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ फिल्म में काम किया है. ‘शमिताभ’ इसी साल रिलीज हुई थी.
अर्जुन ने फिल्म ‘इशकजादे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में परिणिति चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था. इससे पहले वे सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म ‘तेवर’ में दिखाई दिये थे. इस फिल्म को लेकी अर्जुन खासा उत्साहित हैं. फिल्म में वो और करीना बूढ़े भी नजर आयेंगे.