सनी लियोन के बाद एक और पॉर्न स्टार की बॉलीवुड में इंट्री होने जा रही है.ब्रिटिश पॉर्न स्टार शांति डायनामाइट जल्द ही उसे बॉलीवुड फिल्म में देख सकते हैं.चर्चा है कि डायनामाइट सौरभ मलिक निर्देशित बॉलीवुड कॉमेडी थ्रिलर फिल्म "चल डॉक्टर डॉक्टर खेलें" आइटम नंबर कर रहीं है. वह फिल्म में लीड रोल में नहीं होंगी.
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश एडल्ट स्टार शांति डायनामाइट को उनकी सेक्स अपील और ब्रिटेन के एक एडल्ट टीवी चैट शो के लिए जाना जाता है. यूगांडा के कंपाला में जन्मी शांति खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती है. उन्होंने डायनामाइट ने कुछ डांस वीडियो भी कोरियोग्राफ किए है. उनके डांस वीडियो देखने के बाद ही सौरभ मलिक ने आइटम नंबर के लिए उनसे अप्रोच किया. फिल्म मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर आधारित हैं.
हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर डायनामाइट ने अपना परिचय देते हुए लिखा, पहली पंजाबी लड़की जो यूके बेबेशोज… एन एंजेल विद ए डेविल्स माइंड… में टॉपलेस होगी. आइटम के अलावा वह कुछ न्यूज डॉक्मेंट्रीज पर भी काम कर रही है.