निर्देशक अभिषेक कपूर जल्द ही फिल्म फितूर की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फितूर विश्व प्रसिद्ध लेखक चार्ल्स डिकेंस की चर्चित कृति ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित होगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकारों का चयन भी कर लिया है.
लेकिन फिलहाल सिर्फ उन्हें श्रीदेवी के किरदार को लेकर परेशानी हो रही है. चूंकि फिल्म में उनका नेगेटिव किरदार है और श्रीदेवी अब भी असमंजस में हैं कि वे यह किरदार निभा पायेंगी या नहीं, क्योंकि उन्होंने ऐसा किरदार पहले कभी निभाया नहीं है. हालांकि फिल्म लाडला में उनका किरदार कुछ ऐसा ही था.