रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस जिसका कइओं को बेसब्री से इंतजार है में रणबीर अपने नए लुक के लिए जाने जाएंगे. अपनी पिछली फिल्म बेशरम में हल्की दाढ़ी में दिखने वाले रणबीर, इस बार फ्रेंच दाढ़ी और मूंछ रखेंगे. जल्द ही इस फिल्म के फ्लोर पर आ जाने की संभावना है.
फिल्म में रणबीर एक डिटेक्टिव का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु होंगे. सूत्रों का कहना है कि अनुराग ने रणबीर को सलाह दी है कि वे अभी से दाढ़ी और मूंछ बढ़ना शुरू कर दें. रणबीर के पास इन दिनों काम की कोई कमी नहीं है.
जाहिर है उनकी डेट्स मिलना इन दिनों टेढ़ी खीर है. कहा जा रहा है कि फिल्म का एक शेड्यूल जल्दी ही शुरू होकर खत्म हो जाएगा. डेट्स की वजह से कुछ शूटिंग फरवरी में भी पूरी होगी. इस फिल्म में रणबीर के साथ कटरीना कैफ होंगी, हालांकि वह कैसी दिखेंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.