अभिनेत्री कंगना राणाउत 17 वर्षीय लड़के के साथ इश्क फऱमाने जा रहीं हैं. कंगना की फिल्म रज्जो जल्द ही रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म में कंगना के साथ 17 साल का एक लड़का हीरो की भूमिका निभा रहा है. फिल्म में कंगना ने मुजरेवाली का किरदार निभाया है. `रज्जो` में कंगना रनौत, पारस अरोड़ा, प्रकाश राज, महेश मांजरेकर और जया प्रदा मुख्य भूमिका में है.