19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण-श्रद्दा की ”बेजुबां फिर से…”

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्दा कपूर की आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ का गाना ‘बेजुबां फिर से…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण-श्रद्दा खतरनाक डांस स्‍टेप्‍स करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म डांस पर आधारित है. फिल्‍म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्‍ट किया है. आपको बता दें कि यह फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सीक्‍वल […]

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्दा कपूर की आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ का गाना ‘बेजुबां फिर से…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण-श्रद्दा खतरनाक डांस स्‍टेप्‍स करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म डांस पर आधारित है. फिल्‍म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्‍ट किया है.

आपको बता दें कि यह फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सीक्‍वल है. यह गाना पिछली फिल्‍म के गाने से मिलता-जुलता है. इस गाने को निखिल डिसूजा और विशाल ददलानी ने गाया है. इस फिल्‍म में डांस टीचर विष्‍णु सर (प्रभु देवा) भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

यह फिल्‍म एक डांस कॉम्‍पीटीशन पर आधारित है. फिल्‍म में सुरेश (वरुण) अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए डांस सीखता है और डांस कॉपीटीशन में हिस्‍सा लेता है. वहां उसकी मुलाकात विनी (श्रद्दा) से होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=F1uV0EASNw4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें