मुंबई : अभिनेता धर्मेंद्र के साथ विवाह के 35 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने प्रेम की परिभाषा देते होते हुए कहा है कि एक दूसरे के करीब रहना ही प्यार है. धर्मेंद्र और हेमामालिनी ने कल शाम एक दूसरे के साथ अपने घर पर शांति और सुकून के साथ विवाह की वर्षगांठ मनाई.
66 वर्षीयाहेमामालिनी ने ट्विटर पर अपनी और धमेंर्द्र की फोटो पोस्ट की और आज ट्वीट किया,’ सुप्रभात, मैंने और धर्मजी ने सुकून के साथ अपने विवाह की वर्षगांठ मनाई. एक दूसरे के करीब रहना प्रेम है.’
पहली तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमामालिनी अपने विवाह की वर्षगांठ के दो केक काटने के लिए तैयार दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी पत्नी के माथे को प्यार से चूमते दिखाई दे रहे हैं और हेमामालिनी कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही है.
‘सीता और गीता’, ‘ड्रीमगर्ल’ और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी फिल्मों में एक दूसरे के साथ पर्दे पर रोमांस करने वाले धर्मेंद्र और हेमामालिनी 1980 में विवाह बंधन में बंधे थे. एशा द्योल और अहाना द्योल उनकी दो बेटियां हैं.