कल निर्माता बोनी कपूर की जान को खतरा था, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी और आज फिर एक फिल्म निर्माता-निर्देशक को जान से मारने की धमकी मिली है. फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर इस बार अंडरवर्ल्ड के हत्थे चढ़ गए हैं. करण जौहर को अंडर्वल्ड से धमकी मिली है.
करण ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसके मुताबिक उनसे पैसे की मांग की गई है और ऐसा ना होने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.करण को किसी अंजान नंबर से एसएमएस के जरिए धमकी दी गई है. एंटी एक्सटॉर्शन सेल करण को मिली धमकी की जांच कर रही है. पुलिस का शक रवि पुजारी गैंग पर.