अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों योगाभ्यास कर रहीं हैं. हालांकि शुरू में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन अब वो नियमित रूप से योग करती हैं. योगाभ्यास की जानकारी खुद हुमा ने ही ट्विटर पर दी है.
हुमा ने ट्विटर पर लिखा, "इन दिनों योग अभ्यास का आनंद ले रही हूं. शुरुआत में सुबह जल्दी उठकर योग करना मुश्किल लगता था, लेकिन एक बार आप सुबह उठने की आदत डाल लें तो परिणाम जल्द दिखने लगते हैं." हुमा इन दिनों बड़े बैनरों और सितारों के साथ काम कर रही हैं. अप्रैल 2013 में उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘एक थी डायन’ काफी सफल रही तो वहीं दूसरी ओर उनकी फिल्म ‘डीडे’ में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. हुमा इस फिल्म में एक्शन रोल में थीं जो कि उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण था.