प्रकाश झा के निर्देशन में बनीं बहुचर्चित फिल्म ‘सत्याग्रह’ आज सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मल्टीस्टारर स्टारकास्ट से भरी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर और मनोज वाजपेयी और अमृता अरोरा मुख्य भूमिका में नजर आएगी. माना जा रहा है कि इस फिल्म में यूपीए सरकार में हुए 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को भी पेश किया गया है. ये वही घोटाला है जिसकी वजह से पूर्व संचार मंत्री ए राजा को जेल तक जाना पड़ा था जिसकी जांच अभी भी चल रही है.
प्रकाश झा ने बताया कि यह सच है कि मैंने फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई है. यह फिल्म का महत्वपूर्ण दृश्य था और दृश्य में भूमिका निभाना एकदम सहज निर्णय था. पहले इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज होना था. 15 अगस्त को एकता कपूर बैनर की फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ से टकराव बचाने के लिए इस फिल्म को दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया था.इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर के बीच रोमांस का भी एक ट्रैक डाला गया है. इन दोनों पर एक रोमांटिक गाना भी फिल्माया गया है.