मर्डर 3 में साथ काम कर चुके रणदीप हुड्डा और अदिति राव हैदरी के बारे में खबर आई थी, कि दोनोंइन दिनों डेटिंग कर रहे हैं. पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बात को सिरे से नकार दिया है कि उनका किसी के साथ प्रेम संबंध नहीं है.
इससे पहले रणदीप के सुष्मिता सेन और इसके बाद नीतू चंद्रा के साथ प्रेम संबंध रह चुके हैं. रणदीप के नीतू से अलग होने के बाद उनके अदिति के साथ संबंधों की अफवाहें उड़ने लगी थीं.
रणदीप ने इन अफवाहों को झूठा बताया और कहा, ‘यह सच नहीं है. मैं अकेला हूं, मैं यह नहीं जानता कि लोगों को मेरे निजी जीवन में इतनी रचि क्यों है.’ रणदीप की आने वाली फिल्में ‘जॉन डे’, ‘उंगली’, ‘हाइवे’ , ‘किक’ और ‘बैड’ हैं.