पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन की शादी थी. खबर है कि इस शादी में सलमान खान नजर नहीं आए. रणबीर कपूर के भी कैट की बहन की शादी में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि रणबीर शादी में नहीं पहुंचे.इस शादी के लिए कैट ने सलमान खान की बहन अलवीरा, कैट के मुंहबोले भाई अर्जुन कपूर, फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी और फिल्म निर्देशक अली अब्बास जाफर को न्योता दिया था.
अभी पता नहीं चल पाया है कि इस शादी में बॉलीवुड से कौन-कौन शामिल हुआ. कैट के खास दोस्त रणबीर कपूर न्योते के बावजूद मीडिया पब्लिसिटी से बचने के लिए शायद इस शादी में शामिल नहीं हुए.