जी हां, खबर है कि सनी लियोन इन दिनों भारत के सर्च इंजन में सर्च की गयीं सबसे प्रथम अभिनेत्रियों में से एक हैं.
सनी लियोन इंटरनेट पर इस कदर फेमस हैं, जितनी फेमस शायद अन्य अभिनेत्रियां भी नहीं,हाल ही में एक पॉपुलर मैगजीन ने यह सर्वे करवाया जिसमें सबसे ज्यादा वोट्स सनी लियोन को ही मिले हैं. उन्होंने पॉपुलैरिटी में कट्रीना कैफ को भी हरा दिया. जहां सनी को लगभग 3.5 करोड. सर्च मिले हैं. वही कैट को केवल 1.5 करोड. ही सर्च मिले हैं.